HOW TO OVERCOME FROM THE TRAP OF OVERTRADING

एक ट्रेडर का सबसे बड़ा दुश्मन होता हैं ओवरट्रेडिंग, अगर आपने इस पर विजय प्राप्त कर ली तो बस फिर आपको इस प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन ने से कोई नहीं रोक सकता हैं I आइए जानते हैं क्यों होती हे ओवरट्रेडिंग और इस मायाजाल से कैसे निकले I

आखिर क्यों करते हैं हम OVETRADING

ओवरट्रेडिंग की सबसे बड़ी वजह होती हैं LOSS रिकवर करने की ज़िद्द जी हाँ दोस्तों अक्सर SAME DAY LOSS रिकवर करने के चक्कर में हम ट्रेड पर ट्रेड लिए जाते हे जिसका परिणाम अक्सर सिर्फ बड़ा लोस्स ही होता हैं I
यदि हमें प्रॉफिट बहुत छोटा सा ही हो तो भी हम बड़ा प्रॉफिट करने के चक्कर में ट्रेड पर ट्रेड लिए जाते हे जिसका परिणाम भी अक्सर सिर्फ बड़ा लोस्स ही होता हैं I
आइए जानते हैं इस से बचने के 3 गोल्डन RULE

  1. DAILY 1 ट्रेड पॉलिसी

जी हाँ दोस्तों यकीनन यह बहुत ही असरदार नियम हैं I यदि आप कसम खाले की आप सिर्फ 1 ही ट्रेड रोज का लेंगे या ज्यादा से ज्यादा दो उसके बाद चाहे प्रॉफिट हो या लोस्स आप कोई और ट्रेड नहीं लेंगे I आप बहुत जल्द अपने P&L में सुधार देखने लगेंगे और अपनी कमिया भी सुधार पाएंगे लिमिटेड ट्रेड को ANALYSE करके I

2. (MAX LOSS) अधिकतम नुकसान की सीमा तय करे

ट्रेडिंग में सभी के साथ यह होता हैं की वो जो 10 दिन में कमाते हैं वो एक ही दिन मैं लोस्स हो जाता हैं सिर्फ और सिर्फ ओवरट्रेडिंग की वजह से इसलिए मेरी आपको सलाह हे कि आप अपने DAILY MAX LOSS की सीमा तय करे और उतना लोस्स होने के बाद उस दिन के लिए मार्किट से निकल जाए और ट्रेडिंग ना करे I

3. ट्रेड पूरा होने के बाद ट्रेडिंग स्क्रीन बंद कर दे I

दोस्तों आप मानें या ना मानें पर शेयर बाजार किसी मोहिनी से कम नहीं हैं Iयदि आप ट्रेड पूरा होने के बाद भी स्क्रीन के सामने बैठेंगे तो आपको हर ट्रेड मैं OPPORTUNITY दिखेगी, और ये स्क्रीन आपको बुला लेगी और आप बड़ा लोस्स कर बैठेंगे इसलिए अपना ट्रेड पूरा होने के बाद स्क्रीन बिल्कुन न देखें I

सारांश

दोस्तों ओवरट्रेडिंग करने से सिर्फ ब्रोकर और सरकार का ही फायदा होता हैं आपका पैसा आपकी कड़ी मेहनत का हैं इसलिए बहुत सोच समझ कर नियम के साथ ट्रेडिंग कीजिये और सदा प्रॉफिटेबल रहे धन्यवाद I

2 thoughts on “HOW TO OVERCOME FROM THE TRAP OF OVERTRADING”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top