FULL SERVISE BROKER KE YE FAYDE JAANKAR BHUL JAAYENGE DISCOUNT BROKER KE SAATH KAAM KARNA

जी हाँ दोस्तों कुछ ऐसे फायदे है जो सिर्फ आपको फुल सर्विस ब्रोकर के साथ काम करने से ही मिल सकते है आइये उनमे से कुछ महत्वपूर्ण फायदों पर नज़र डालते है

  1. अपनों के बेहतर भविष्य के लिए

जी हाँ दोस्तों ये सुनने मैं थोड़ा अजीब सा जरूर लगेगा लेकिन जरा सोचिये की आपका आकउंट आपके शहर के किसी फुल टाइम ब्रोकर के पास है जहाँ पर आपके म्यूच्यूअल फण्ड एंड शेयर ख़रीदे हुए है, और अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपके परिवार उस ऑफिस में जाकर आपके एडवाइजर की मदद से वो सभी पैसो का अपने भविष्य के लिए इस्तेमाल कर सकता है I

जबकि अगर आपका अकाउंट DISCOUNT या ऑनलाइन ब्रोकर के यहाँ हुआ तो आपके बाद आपके अपनों को आगे होकर बताने वाला कोई नहीं है कि आपका अकाउंट कहाँ है, और पता चल भी जाता है तो उन्हें हर प्रूफ देना पड़ेगा क्यों की न तो उन्हें कोई पेर्सनली जानता है न ही कोई उनकी मदद करने वाला है

अगर आप मुझसे सहमत है तो कमेंट में जरूर बताये यदि आपका कोई सवाल है तो वो भी लिख सकते है I

2. APP नहीं चलने पर बड़े नुकसान से बच सकते है

जी हाँ दोस्तों अगर आपका अकाउंट डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ है और आपका कोई ट्रेड लगा हुआ है और APP काम नहीं कर रहा तो आपको डीलर से जुड़ने में काफी देर लग सकती है वेरिफिकेशन प्रोसेस की वजह से
जबकि यही अगर फुल सर्विस ब्रोकर के APP के साथ होता है तो आप डीलर को सीधा फ़ोन लगा सकते है और अपना ट्रेड कम्पलीट कर सकते है

3. आपके P&L एंड ट्रेड के लिए पर्सनल ADVISE

आप कभी भी अपने फुल सर्विस ब्रोकर के ऑफिस जाकर नयी योजना की जानकारी ले सकते है, अपना P&L DISCUSS कर सकते है और अपनी ट्रेडिंग को IMPROVE करने के लिए रणनीति बना सकते है I जबकि डिस्काउंट ब्रोकर में आप सिर्फ कस्टमर केयर पर ही निर्भर रहते है I

4.DISCOUNT के लालच में बड़े नुकसान से बचे

अक्सर हम डिस्काउंट ब्रोकर से इसलिए जुड़ते है की हमे ब्रोकरेज कम लगता है I इसी कम ब्रोकरेज की वजह से हम ज्यादा से ज्यादा ट्रेड लेते है और अपना ज्यादा नुकसान कर लेते है

जबकि ज्यादा ब्रोकरेज हमे ज्यादा ट्रेड लेने से बचाता है I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top