INTRADAY TRADING 6 GOLDEN RULES

इंट्राडे ट्रेडिंग में यदि आपको सफल होना हैं और एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना हैं तो आपको नियम से ट्रेडिंग करना ही होगा
यदि आपने इन नियम को फॉलो करना शुरू कर दिया तो आपका प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना और भी आसान हो जाएगा
आइये जानते हे इन 6 गोल्डन RULES के बारे मैं
I

जी हाँ दोस्तों ओवरट्रेडिंग एक ट्रेडर का सबसे बड़ा दुश्मन हैं इसी की वजह से आपका कई दिनों का कमाया हुआ प्रॉफिट एक दिन में ही ख़तम हो जाता हैं I अक्सर हम लोस्स को कवर करने के लिए ओवरट्रेडिंग कर ही लेते हैं जो की हमे नहीं करना चाहिए ,हमे नंबर ऑफ़ ट्रैड की लिमिट तय करनी होगी I

इंट्राडे मैं एक अच्छी या बुरी न्यूज़ की वजह से स्टॉक बहुत निचे भी गिर सकता हैं या ऊपर भी आ सकता हैं जिस वजह से हमे बहुत बड़े लोस्स का सामना भी करना पड़ सकता हैं I ऐसे बड़े लोस्स से बचने के लिए ही इंट्राडे ट्रेडर को स्टॉप लोस्स लगाना बहुत जरुरी हैं हमेशा चार्ट को देखकर सही जगह पर ट्रेड लेते ही सबसे पहले अपना स्टॉप लोस्स जरूर लगाए I

इंट्राडे मैं टाइमिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं आपको हमेशा 11 से 1 के बीच ट्रेड लेने से बचना चाहिए और यदि आप 11 बजे से पहले प्रॉफिट में हो तो कोशिश करे की अपना प्रॉफिट बुक करले या स्टॉप लोस्स बहुत ही छोटा करले ऐसा इसलिए कहा जाता हैं क्यों की 11 से 1के बीच मार्किट मैं LIQUIDITY कम हो जाती हैं इसी वजह से शेयर के भाव बहुत ज्यादा ऊपर निचे हो सकते हैं एंड इस दौरान तो शेयर शार्ट-टर्म CHART (जैसे की 5 मिनट का CANDLE चार्ट) उसको भी फॉलो नहीं करते हैं I

इंट्राडे ट्रेडिंग में एंट्री और एग्जिट की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं | हमेशा हमें चार्ट देखने के बाद ही एंट्री लेनी चाहिए और स्टॉप लोस्स भी चार्ट के हिसाब से ही लगाना चाहिए इंट्राडे ट्रेड में ट्रेड लेने के बाद 5 मिनट कैंडल चार्ट के साथ ही ट्रेड किया जाता हैं अधिकतर I इस से बड़ा प्रॉफिट होने के सम्भावना बढ़ जाती हैं I

अक्सर ट्रेडिंग में यह देखा जाता हैं कि हम हमारे कई दिनों के प्रॉफिट को सिर्फ एक ही दिन बे बड़ा लोस्स करके ख़तम कर देते हैं I इसी गलती से बचने के लिए हमें अपनी डेली MAXIMUM LOSS की सीमा तय करनी होगी तभी हम एक सफल ट्रेडर बन पाएंगे I

छोटे या कम LIQUIDITY वाले स्टॉक्स में ट्रेड करने के कई नुक्सान होते हैं I जैसे कि छोटे स्टॉक 5 मिनट वाले चार्ट को भी फॉलो नहीं करते और उनमे ऊपर या लोअर सर्किट भी जल्दी लग जाते हैं जिस से आपको बड़े लोस्स का सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आप हाई LIQUID स्टॉक्स को ही चुने I

By ANIL SHARMA

I AM A TRADER AND RESEARCH ANALYST IN STOCK MARKET

One thought on “INTRADAY TRADING 6 GOLDEN RULES”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *